रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाऐं,उत्तर प्रदेश प्रयागराज।।

सचिव,परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश,प्रयागराज।

QUALIFIED CANDIDATE LIST UPTET 2013, UPTET 2014, UPTET 2015, UPTET 2016, UPTET 2017, UPTET 2018, UPRI-UPTET 2017 ,UPRI-UPTET 2016 ,UPRI-UPTET 2015 ,UPRI-UPTET 2014 ,UPRI-UPTET 2013, PRIL 2013, PRIL 2014, UPRIL 2013, UPRIL 2014, PIRL2019, UPRIL 2019, UPRIL 2021,

कार्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ0प्र0, द्वारा संचालित परीक्षाएं
(1) बी0टी0सी0 प्रशिक्षण परीक्षा  
(2.) विशिष्ट बी0टी0सी0 प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष 2004,2007,2008  
 (3.)   मृतक आश्रित बी0टी0सी0 प्रशिक्षण परीक्षा  
(4.) उर्दू बी0टी0सी0 प्रशिक्षण परीक्षा  
 (5.) शिक्षा मित्रों की पत्राचार प्रशिक्षण परीक्षा  
(6) सी0 टी0 (नर्सरी) प्रवेश परीक्षा  
(7) सी0 टी0 (नर्सरी) प्रशिक्षण परीक्षा  
(8) डी0 पी0 एड0 प्रवेश परीक्षा  
(9) डी0 पी0 एड0 प्रशिक्षण  
(10.) डिप्लोमा इन गाइडेन्स साइकोलॉजी प्रशिक्षण परीक्षा  
(11.) आग्लभाषा डिप्लोमा परीक्षा  
(12)  पुस्तकालय विज्ञान प्रमाण पत्र परीक्षा  
(13) जू0 हा0 स्कूल/हा0 स्कूल स्तरीय उर्दू प्रवीणता परीक्षा  
 (14)  एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा:-  
  इस परीक्षा में कक्षा 08 में अध्ययनरत छात्र/छात्रायें जिनकी आयु परीक्षा वर्ष की 30 जून को 15 वर्ष से अधिक न हो आवेदन के पात्र होते हैं, तथा यह परीक्षा 15 मई को सम्पन्न करायी जाती है। सामान्यतः जून के अन्त/जुलाई तक परीक्षाफल घोषित किया जाता है। इस परीक्षा के आधार पर 03 प्रकार की छात्रवृत्तियों हेतु निर्धारित संख्या में छात्र/छात्राओं का चयन किया जाता है।
  (क) छात्र वेतन छात्रवृत्ति:- इस छात्रवृत्ति हेतु प्रदेश के सर्वोच्च अंकों से उत्तीर्ण प्रथम 15 छात्र/ छात्राओं का चयन योग्यता क्रमानुसार किया जाता है।
  (ख) ब्लाकवार मेधावी छात्रवृत्ति:- यह छात्रवृत्ति केवल ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को प्रत्येक विकास खण्ड में, निर्धारित है। विकास खण्ड स्तर पर निर्धारित संख्या - सामान्य हेतु - 03, भूमिहीन श्रमिक के पुत्र/पुत्री हेतु - 02, अनुसूचित जाति हेतु - 01, 20 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति के आबादी वाले विकास खण्ड में अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं हेतु एक अतिरिक्त छात्रवृत्ति तथा अनुसूचित जनजाति वाले विकास खण्डों में अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु 03 छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस छात्रवृत्ति हेतु प्रत्येक विषय/प्रश्न पत्र मंे उत्तीर्ण होने का प्रतिबन्ध नहीं है।
  (ग) हाई स्कूल योग्यता छात्रवृत्ति:- इस छात्रवृत्ति के लिये 2376 छात्र/ छात्राओं का चयन जो सभी विषयों /प्रश्न पत्रों में उत्तीर्ण हों योग्यता क्रमानुसार चयन किया जाता है।
(15)  केन्द्र पुरोनिधानित परीक्षा:- यह परीक्षा केवल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों की मेरिट उच्चीकृत करने की आयोजित की जाती है। यह परीक्षा 06 जनपदों में स्थित राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा (इलाहाबाद, आगरा, झॉंसी, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर) में आख्या के आधार पर परीक्षा का आयोजन होता है। योग्यता क्रमानुसार चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा योजना अन्तर्गत प्रवेश एवं छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह परीक्षा निःशुल्क है।
(16)  राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम चयन) परीक्षा:- यह परीक्षा प्रदेश के सभी जनपदों में नवम्बर माह में तृतीय रविवार को आयोजित की जाती है। कक्षा 10 में संस्थागत छात्र के रूप में अध्ययनरत् जिन्होंने कक्षा 09 की वार्षिक परीक्षा में 55 प्रतिशत या उससे अधिक (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु 44 प्रतिशत या उससे अधिक) अंको से उत्तीर्ण किया हो। आवेदन के पात्र होते हैं, यह परीक्षा निःशुल्क है वर्ष 2007 से कक्षा 09 में अध्ययनरत् तथा कक्षा 08 में उपरोक्तानुसार निर्धारित प्राप्तांक प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भी परीक्षा आयोजित की जा रही है। वर्ष 2009 से कक्षा 10 स्तर की परीक्षा समाप्त हो जायेगी, केवल कक्षा 08 स्तर की परीक्षा ही आयोजित होगी। दोनों स्तर की परीक्षाओं में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 40 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग हेतु 32 प्रतिशत उत्तीर्णाक निर्धारित है। परीक्षा आवेदन पत्र जनपद मुख्यालय स्थित निदेशक मनोविज्ञानशाला उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों को परीक्षार्थियों को निःशुल्क वितरण हेतु प्रेषित किये जाते हैं।
(17)  राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा:- कक्षा - 7 में 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ऐसे समस्त छात्र जिनके अभिवावकों की सालाना आय रु0 1,50,000.00 से कम है सम्मिलित हो सकते हैं।
NEWS EVENT. IMAGES CONTACT
NEWS EVENT. IMAGES ABOUT
NEWS EVENT IMAGES RESULT
2023-24 Sachiv Exam Allahabad. All Rights Reserved.    Design by BHUPESH NARAYAN SRIVASTAVA
Also Contact at     upbasiceducationboard.in  •  upbed.in